जॉन एलिया के मशहूर शेर । Famous Sher of Jaun Eliya । Hindi Sher

जॉन एलिया के मशहूर शेर । Famous Sher of Jaun Eliya । Hindi Sher

जॉन एलिया के मशहूर शेर । Famous Sher of Jaun Eliya । Hindi Sher

जॉन एलिया के मशहूर शेर । Famous Sher of Jaun Eliya । Hindi Sher

जॉन एलिया आज के नौजवानों के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले शायर हैं। Internet के एक Research

से पता चला है कि जॉन एलिया सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले शायर हैं। जॉन एलिया का जन्म उत्तर प्रदेश के

अमरोहा नामक गाँव में हुआ।उनकी शायरी में जो दर्द छलकता है, लोग उसके दीवाने हैं 

 

जो गुजारी न जा सकी हमसे 

हम ने वो जिंदगी गुजारी है 

मैं भी बहुत अजीब  हूँ इतना अजीब हूँ कि बस 

खुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता 

एक ही शख्स था जहान में क्या 

बहुत नज़दीक आती जा रही हो 

बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या 

कौन इस घर की देखभाल करे 

रोज़ एक चीज़ टूट जाती है 

मैं रहा उम्र भर जुदा खुदसे 

याद मैं खुद को उम्र भर आया 

किस लिये  देखती हो आईना  

तुम तो खुद से भी खुबसूरत हो 

अपना रिश्ता ज़मीन से ही रखो 

कुछ नहीं आसमान में रख्खा

मुझको ये होश  ये होश ही न था तू मेरे बाजुओं में है 

यानि तुझे अभी तलक मैंने रिहा नहीं किया

 

मुझको ख्वाहिश ही ढूंढने की न थी 

मुझमे खोया रहा खुदा मेरा 

ये काफी है कि हम दुश्मन नहीं है 

वफ़ादारी का दावा क्यूँ करें हम 

क्या है जो बदल गयी है दुनियाँ 

मैं भी तो बहुत बदल गया हूँ 

तो क्या सचमुच जुदाई मुझसे करली

तो खुद अपने को आधा कर लिया क्या 

नया एक रिश्ता  पैदा  क्यूँ  करें हम 

बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ  करें हम

सारी दुनिया के गम हमारे हैं 

और सितम ये की हम तुम्हारें है 

मुझे अब तुमसे डर लगने लगा है 

तुम्हें मुझसे मोहब्बत हो गयी क्या 

कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे 

जाने कैसे लोग वो होंगे जो उसको भाते होंगे

मुझको आदत है रूठ जाने की 

आप मुझको मना लिया कीजिये 

MUST  READ

 

न जाने क्या है इस खामोशी का सबब

कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है

तनहाँ सी ज़िंदगी

तुम भी क्या ख़ूब कमाल करते हो 

हमारे देश की महान नारी 

क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है 

ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम 

कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है 

मैंने चाहा था चलना आसमानों पे 

Friends अगर आपको ये Post ” जॉन एलिया के मशहूर शेर । Famous Sher of Jaun Eliya । Hindi Sher    ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*