सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल वचन Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल वचन Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi
1 : बेशक कर्म पूजा है किन्तु हास्य जीवन है। जो कोई भी अपना जीवन बहुत गंभीरता से लेता है।
उसे एक तुच्छ जीवन के लिए तैयार रहना चाहिए। जो कोई भी सुख और दुःख का
समान रूप से स्वागत करता है। वास्तव में वही जीवन का सर्वोत्तम आनंद ले सकता है।
2 : शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। किसी महान कार्य को करने के लिए विश्वास और शक्ति दोनों
आवश्यक हैं।
3 : यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है, कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है ।
और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है। हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए
कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है। उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है
और उसे इस देश में हर अधिकार है लेकिन कुछ कर्तव्य और कुछ जिम्मेदारियां भी हैं।
4 : आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये,
और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना करने की कोशिश कीजिये।
5 : मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई भूखा ना हो,
और अन्न के लिए किसी को आँसू न बहाना पड़े।
6 : हमें अपमान सहना सीखना चाहिए।
7 : चर्चिल से कहो कि वह भारत को बचाने से पहले इंग्लैंड को बचाए।
8 : इस मिट्टी में कुछ तो अनूठा है , जो कई बाधाओं के बावजूद भी
इसमें हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।
ज़रूर पढ़ें :- भगत सिंह के अनमोल वचन
9 : स्वतंत्र भारत में कोई भी भूख से नहीं मरेगा। अनाज निर्यात नहीं किये जायेंगे। कपड़ों का आयात नहीं किया जाएगा।
इसके नेता विदेशी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे। ना किसी दूरस्थ स्थान से , समुद्र स्तर से 7000 फुट ऊपर
से शाशन करेंगे। इसके सैन्य खर्च भारी नहीं होंगे। इसकी सेना अपने ही लोगों या किसी और की भूमी को अधीन नहीं करेगी।
इसके सबसे अच्छे वेतन पाने वाले अधिकारी, इसके सबसे कम वेतन पाने वाले सेवकों से बहुत ज्यादा नहीं कमाएंगे।
10 : कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति सदैव आशावान रहता है।
11 : एकता के बिना जनशक्ति एक ताकत नहीं है अगर यह सामंजस्यपूर्ण और एकजुट हो।
तो यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है।
12 : जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता।
अतः जात-पांत के ऊँच-नीच के भेदभाव को भुलाकर हम सभी को एक हो जाना चाहिए ।
13 : यहाँ तक कि यदि हम हज़ारों की दौलत भी गवां दें , और हमारा जीवन बलिदान भी हो जाए ,
हमें हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए और प्रसन्न रहकर ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखना चाहिए।
14 : जो व्यक्ति अपना दोष जानता है उसे स्वीकार करता है, वही ऊँचा उठता है।
हमें हमेशा प्रयत्न करना चाहिए कि हम अपने दोषों को त्याग दें।
15 : जीतने के बाद नम्रता और निरभिमानता आनी चाहिए, और वह यदि न आए तो वह घमंड कहलाएगा।
16 : कल किये जाने वाले कर्म का विचार करते-करते आज का कर्म भी बिगड़ जाएगा
और आज के कर्म के बिना कल का कर्म भी नहीं होगा, अतः आज का कर्म कर लिया जाये
तो कल का कर्म स्वत: ही हो जाएगा।
17 : त्याग का मूल्य हमें तभी पता चलता है, जब अपनी कोई मूल्यवान वस्तु छोडनी पडती है
जिसने कभी त्याग नहीं किया, वह इसका मूल्य क्या जानेगा ।
18 : शारीरिक और मानसिक शिक्षा साथ –साथ दी जाये, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए
शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो छात्र के मन का, शरीर का, और आत्मा का विकास करे।
19 : चरित्र के विकास से बुद्धि का विकास तो हो ही जाएगा और लोगों पर छाप तो हमारे चरित्र की ही पडती है।
ऐसे ही कई अनमोल वचन सुनने के लिए हमारे चैनल ज्ञानमृत को ज़रूर Subscribe करें।
ये भी जरुर पढ़ें:-
सरदार बल्लभ भाई पटेल के अनमोल वचन
लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल वचन
गौतम बुद्ध के अनमोल वचन
सुकरात के अनमोल वचन
भीमराव अम्बेडकर के अनमोल वचन
बिल गेट्स के अनमोल विचार
कल्पना पर अनमोल वचन
Friends अगर आपको ये Post ” सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल वचन Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi
पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं।
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट ” सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल वचन Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi ” कैसी लगी.
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
best collection of quotes
Thank you…
Nice post dear thanks for sharing this
Really great work. Keep it up