सिकंदर की समझदारी प्रेरणादायक कहानी । Motivational Hindi Story on understanding

सिकंदर की समझदारी प्रेरणादायक कहानी । Motivational Hindi Story on understanding

सिकंदर की समझदारी प्रेरणादायक कहानी । Motivational Hindi Story on understanding

सिकंदर की समझदारी प्रेरणादायक कहानी । Motivational Hindi Story on understanding

सिकंदर को ऐसे जल की तलाश थी जिससे इंसान अमरता को प्राप्त कर लेता है

उसने दुनियां को जीतने के जो भर्षक प्रयास किये वो सब केवल उस अमृत की तलाश के ही थे ।

अमृत की तलाश में उसने  देश दुनियां छान ली।

 

भटकते भटकते एक दिन उसने एक दिन उस गुफा की खोज करली।

जहाँ अमृत का झरना बहता था । सिकंदर आनंदित हो उठा।

उसकी मन की इक्छायें पूरी होने का वक्त उसके सामने वह रहा था ।

 

वह अपनी आँखों से अमृत कल कल करते हुये बहता देख रहा था ।

सिकंदर बड़ा खुश था ।

उसने अंजली भरी और अमृत पीने के लिये अपना सिर नीचे झुकाया ।

वहां एक कौवा बैठा था जिसकी हालत बहुत ही बुरी थी व उसके पंख झड चुके थे।

 

उसको अच्छे से दिखाई भी नहीं देता था वह कंकाल की भांति नज़र आ रहा था ।

दूर बैठा वह वहां से चिल्लाया भाई मत पी इसे सिकंदर को गुस्सा आ गया ।

उसने कहा मुझे रोकने वाला तू कौन होता है ?

 

मेरी हालत देख लो एक वक्त था।

जब मैं भी तुम्हारी तरह ही यह अमृत पीने के लिये बेचैन था,

पर जब मैंने इस अमृत को पी लिया ।

जरुर पढ़ें:- कैसे छोड़ें बुरी आदत

तब से आज तक मैं मरा नहीं और मैं अब जीने की हालत में भी नहीं हूँ ,

पर इस अमृत को पीने के बाद मरना मुमकिन नहीं है मैं हर रोज प्रार्थना करता हूँ ,

कि हे ईश्वर मेरी गलती थी अमृत पीना पर अब मैं मरना चाहता हूँ ।

 

बस मैं किसी तरह मर जाऊं । सोच लो एक बार फिर भी दिमाग कहता है ।

पीने को तो ज़रूर पी लेना। फिर सिकंदर चुपचाप कुछ देर सोचता रहा ।

अमृत को बिना गृहण किये ही गुफा से बाहर निकल आया ।

 

और उसने उस कौवे की स्थति पर मनन किया कि उसने सही कहा था ।

सिकंदर ने अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग किया और वह समझ गया कि जब तक जीवन है।

तब तक ही इसका आनंद रहता है।

जीवन खत्म होने के बाद यह आनंद भी खत्म हो जाता है ।

अन्यथा जीवन बोझ बन जाता है । इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है ,

कि हमें अपनी समझदारी का उपयोग करते हुये सारे काम सोच समझकर करना चाहिये ।

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

भास्कराचार्य की पुत्री लीलवती  

असली मूर्ख कौन 

ज्ञान का सही उपयोग 

सीखते रहना ही ज़िंदगी है 

अच्छी बातों को जीवन में उतारें 

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती 

 

Friends अगर आपको ये Post ” सिकंदर की समझदारी प्रेरणादायक कहानी । Motivational Hindi Story on understanding”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post सिकंदर की समझदारी प्रेरणादायक कहानी । Motivational Hindi Story on understanding   कैसी लगी।

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*