क्रिसमस की कहानी । Santa Claus Story in Hindi । सांता क्लॉस की कहानी

क्रिसमस की कहानी । Santa Claus Story in Hindi । सांता क्लॉस की कहानी

क्रिसमस की कहानी । Santa Claus Story in Hindi । सांता क्लॉस की कहानी

क्रिसमस की कहानी । Santa Claus Story in Hindi । सांता क्लॉस की कहानी

सांता क्लॉज़ के बारे में आप सबने बहुत सुना होगा सब बच्चों के मन में एक ही सवाल होता है कि इस

बार सांता हमें क्या देगा बच्चे पहले से ही इंतज़ार करने लगते है कि कब 25 December आएगा और

हमें गिफ्ट मिलेगी।

 

कई घरों में तो छोटे-छोटे बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के लिये कुछ गिफ्ट रख देते है। और

उनको यह बोल देते है कि ये सब तो आपके लिये सांता देकर गया है ।  बच्चे यही सोचकर बहुत

खुश हो जाते है

 

आईये आज सांता क्लॉज़ की कहानी के बारे में जानेंगे कि सांता क्लॉज़ की कहानी बहुत पुरानी है।

एक सांता क्लॉज़ नाम का आदमी था। जिसका नाम सेंट निकोलस था वह बहुत अमीर था। वह एक

धार्मिक व्यक्ति था जैसे कि क्रिसचन लोगों के फ़ादर के बारे में आपने सुना होगा।

 

उनके माँ बाप का देहांत हो गया। उनकी पूरी जायदाद उनके बेटे निकोलस की थी।निकोलस एक दयालू

व्यक्ति थे वे हमेशा सबकी सहायता किया करते थे। ज़रूरत मंद लोगों की मदद किया करते थे।

 

वह बेसहारा लोगों के सहारा थे। उनका यह स्वभाव सबका मन मोह लेता था। एक बार एक गरीब

आदमी की तीन लड़कियां थी। वह आदमी बहुत चिंतित रहता था कि मैं इनकी शादी कैसे करूँगा।

 

तब ये बात किसी ने सेंट निकोलस को बता दी कि एक आदमी है। जिसकी बेटियों की शादी के लिये

उसको पैसे चाहिये। नहीं तो उसकी लड़कियों की शादी नहीं हो पायेगी। अब सेंट निकोलस ने यह तय किया

कि मैं इस आदमी की सहायता करूँगा ।

 

एक दिन वे उस आदमी के घर गये और चुपके से उस आदमी के घर की चिमनी में एक पोटली में सोना भरकर फेक

दिया। वे वहां से चले गये इसतरह उसने अपनी लड़की की शादी आराम से कर ली। अब दूसरी लड़की की शादी

आई तो उन्होंने फिर ऐसा ही किया और उसकी भी शादी आराम से हो गयी।

 

और जब तीसरी लड़की की शादी की बारी आयी तो उन्होंने सोचा कि इस वार तो पता करके रहेंगे कि

आखिर कौन है । जो हमारी इतनी मदद कर रहा है। उस लड़की का पिता यह रोज़ देखने लगा कि कौन

है जो इतना दयालू है।

 

अब इस बार सेंट निकोलस को उन्होंने पोटली में सोना रखते हुये देख लिया कि ये तो निकोलस है जो

हमारी मदद कर रहे हैं । निकोलस ने उनसे कहा कि आप ये बात किसी को न बताये कि आपकी कौन

मदद कर रहा है।

 

जैसे ही उस लड़की की शादी हुयी तो यह बात चरों तरफ फ़ैल गयी की सेंट निकोलस की बजह से उस

गरीब की तीनों लड़कियों की शादी संपन्न हुयी है और इसतरह वे सांता के नाम से प्रसिद्द हो गये अब वे

बच्चों को भी उपहार देते रहते थे । 

 

बच्चे उनसे बड़े खुश रहते थे। वे बच्चे अपने मौजे और कपडे रख दिया करते थे। सेंट निकोलस उसमें

बच्चों के उपहार रख दिया करते थे । इसतरह वे सबके सांता क्लॉज़ कहलाने लगे ।

 

Friends अगर आपको ये Post ” क्रिसमस की कहानी । Santa Claus Story in Hindi । सांता क्लॉस की कहानी ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं।

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

गुस्सैल साधु 

भास्कराचार्य की पुत्री लीलवती 

 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*