गणतंत्र दिवस पर भाषण
Republic Day speech in Hindi
आदरणीय प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्कार।
मेरा नाम…है। मैं कक्षा…में पढ़ता हूँ। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज हम सब यहाँ
गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है। और मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है कि
मुझे इस अवसर पर कुछ शब्द बोलने का मौक़ा मिला।
वन्दे मातरम
सबसे पहले गणतंत्र दिवस के दिन मैं आप सबको 71वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
देना चाहता हूँ। इस दिन हमारा देश गुलामी की जंजीरों से आज़ादी पा चुका था क्योंकि इस दिन
हमारा गणतंत्र लागू हुआ था।
आज मैं अपने उन सभी सेनिकों को सलाम करता हूँ, जो हमारे सुरक्षित जीवन के लिये, अपने जीवन
पर खतरा लेकर दिन रात हमारे लिये लड़ रहे है, और वे भाई जो अब नहीं रहे, उनको अपने तहे दिल
से नमस्कार करता हूँ।
जब तक हम जिंदा हैं इस धरती पर हम सब भाई बहनों को मिलकर यह त्यौहार प्रेम पूर्वक मनाना है।
ताकि, हम भारत की एकता सारे विश्व के सामने ला सके। हमें अपने सारे भेदभाव को भुलाकर एकता
के रंग में रंगना है।
स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण
हम सभी को गणतंत्र दिवस के महत्व्व को समझना है और हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को भी इस दिन
की महत्व्वता से परिचित कराना है। क्योकि आज के दिन ही हमने तानाशाही से मुक्ति पायी थी। और
15 अगस्त को हमारा देश आज़ाद हो गया था और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था।
इस बीच ढाई वर्ष लग गए थे, इसलिए यह दोनों दिन हमारे लिये बड़ा गौरवपूर्ण है। हमें इस बात
पर गर्व होना चाहिए कि हम एक स्वतंत्र भारत के निवासी है। हमारे देश की गणतंत्रता में ही हमारे देश
की एकता समायी हुई है।
हमारे भारत देश में अनेकों जाती धर्म के लोग रहते हुये भी हम सब एक है और अपने प्यारे भारत में
एकसाथ ख़ुशी ख़ुशी रहते है जो हमारी गणतंत्रता की निशानी है। गणतंत्र दिवस के दिन हमारे
प्रधानमंत्री दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर पुष्प मालाएँ अर्पित करते है
गणतंत्र दिवस पर निबंध पढ़ें
हमारे जवान और स्वतंत्रता सेनानी जो अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी याद में 2 मिनिट का मौन भी
किया जाता है। इस दिन हमारी सारी सेनायें अपना अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करती है ।एक बड़ी सी
परेड का आयोजन किया जाता है जिसकी तैयारी 1 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है।
मेरे प्यारे भाइयों और बहिनों यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिये किये गए सारे संघर्षो को
याद दिलाता है कि किस तरह हमारे देश के वीर जवानों ने अपने और अपने परिवार की चिंता न करते
हुये हँसते-हँसते अपने प्राण स्वतंत्रता प्राप्ति की लिये न्योछावर कर दिये।
हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि जिस स्वतंत्रता में हम आज अपने भारत देश में अपना जीवन
व्यतीत कर रहे रहे हैं । वो सारी देन उन सेनानियों की है। हमें सदैव उन सभी स्वतंत्रता सेनानीयों को
अपने दिल में रखना चाहिये ताकि उन्ही वीरों की तरह हमारे इरादे फौलाद और विचार उच्च रहे।
हमें उनके द्वारा प्रदान किये गये इस उपहार को उम्रभर संभालकर रखना है और हमारा यह विचार
होना चाहिये कि हमें अपने राष्ट्र की सदैव प्रगति करना करना है। अंत में, मैं आप सभी से कहना
चाहता हूँ कि हमें अपने हिन्दू होने पर और अपने हिन्दुस्तान पर गर्व है ।
जय हिन्द जय भारत
ये भी जरुर पढ़ें:-
स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण
बालदिवस पर भाषण
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
Friends अगर आपको ये Post ” 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण Republic Day speech in Hindi ” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Speak Your Mind