एक मुलाक़ात अमृता प्रीतम Hindi Poetry of Amrita Pritam

एक मुलाक़ात अमृता प्रीतम

Hindi Poetry of Amrita Pritam

एक मुलाक़ात अमृता प्रीतम Hindi Poetry of Amrita Pritam

एक मुलाक़ात अमृता प्रीतम Hindi Poetry of Amrita Pritam

मैं चुप शान्त और अडोल खड़ी थी

सिर्फ पास बहते समुन्द्र में तूफान था……

फिर समुन्द्र को खुदा जाने

 

क्या ख्याल आया

उसने तूफान की एक पोटली सी बांधी

मेरे हाथों में थमाई

और हंस कर कुछ दूर हो गया

 

हैरान थी….

पर उसका चमत्कार ले लिया

पता था कि इस प्रकार की घटना

कभी सदियों में होती है…..

 

लाखों ख्याल आये

माथे में झिलमिलाये

 

पर खड़ी रह गयी कि उसको उठा कर

अब अपने शहर  मैं कैसे जाऊंगी?

 

                                                   

 

मेरे शहर की हर गली संकरी

मेरे शहर की हर छत नीची

मेरे शहर की हर दीवार चुगली

 

सोचा कि अगर तू कहीं मिले

तो समुन्द्र की तरह

इसे छाती पर रख कर

हम दो किनारों की तरह हंस सकते थे

 

और नीची छतों

और संकरी गलियों

के शहर में बस सकते थे….

 

पर सारी दोपहर तुझे ढूंढते बीती

और अपनी आग का मैंने

आप ही घूंट पिया

 

मैं अकेला किनारा

किनारे को गिरा दिया

और जब दिन ढलने को था

समुन्द्र का तूफान

समुन्द्र को लौटा दिया….

 

अब रात घिरने लगी तो तूं मिला है

तूं भी उदास, चुप, शान्त और अडोल

मैं भी उदास, चुप, शान्त और अडोल

सिर्फ- दूर बहते समुन्द्र में तूफान है…..

 

– “अमृता प्रीतम”

 

इस कविता का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

Friends अगर आपको ये Post ” एक मुलाक़ात अमृता प्रीतम Hindi Poetry of Amrita Pritam ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये पोस्ट  कैसी लगी.

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*