Don’t waste your time अपना वक़्त बर्बाद न करें

अपना  वक़्त बर्बाद न करें 

Hindi article on waste of Time

अपना वक़्त बर्बाद न करें Don't waste your time Hindi article on waste of Time

अपना वक़्त बर्बाद न करें Don’t waste your time Hindi article on waste of Time

Friends… जाने अनजाने हम अपना बहुत सारा वक़्त बर्बाद करते रहते हैं. जब तक हमें इस बात का एहसास होता है कि हमने अपना बहुत वक़्त बर्बाद कर दिया, तब तक बहुत देर हो गई होती है. क्यों कि हर काम का एक समय होता है. जिसे हम कही खो देते हैं.

जब कभी हम Time Management की बात  करते हैं तो हमें ध्यान देना होगा कि हमारा टाइम बर्बाद कहाँ हो रहा है. ये बात भी सही है कि हम हमारा टाइम  खुद बर्बाद करते हैं. सबसे पहले हमें खुद को अपना टाइम बर्बाद करने से रोकना चाहिए.

दरअसल आज की Life style में जहाँ Internet बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है वहीं Internet Time Waste करने का एक तरीका बन गया है.

Whats app, Facebook को लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है जिससे लोग आसानी से Connect रह सकें. एक दूसरे के पास अपने Message, video Audio या photograph या कोई ज़रूरी Documentभेज सकें.

मगर Problem तब Create होती है, जब हम इसका जरुरत से ज्यादा उपयोग करते हैं. लोगों को इसका addiction हो गया है और बहुत ही खुबसूरत तरीके से खुद को Justify भी करते हैं कि वो Internet पर Busy हैं.

आजकल ज्यादात्तर लोगों के पास Smart Phone है.  सारी चीज़ें  Phone पर ही Available हैं.लोग कई घंटों तक Whats app, Facebook पर बिना किसी काम के Busy रहते हैं और अपने कई घंटे बर्बाद कर देते हैं या यूँ कहें कि उन्हें Time का पता ही नहीं चलता.

हमें सोचना चाहिए ये Time हम कहीं और भी Use कर सकते हैं. हम Internet पर अपने Interest से Related या काम से Related कुछ अच्छी चीज़ें भी पढ़ सकते थे. आजकल Net पर हर Topic पर Content Available है. You tube पर कई लोग Classes चला रहें हैं. Music सिखा रहे हैं. इस तरह कई प्रकार से Internet का हम सही इस्तेमाल कर सकते हैं.

Friends… Enjoy करना बहुत अच्छी बात है. Entertainment भी बहुत ज़रूरी है. मगर जरुरत से ज्यादा कोई भी चीज़ लाभदायक नहीं होती. हममें से कई लोगों को Phone का Addiction हो गया है. कई लोग  हर दो Minute में अपना Phone Check करते हैं. ये एक आदत बन गयी है. उन्हें खुद पता नहीं होता कि क्यों वो बार बार Phone Check करते रहते हैं. Facebook पर अपनी फोटो के  Like Check करते रहते हैं.

जबकि इन सब बातों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. हमें पता होता है कि हम क्या हैं.

दोस्तों… हमें Time अपने काम को देना चाहिए. अपने आप को Improve करने की कोशिश करते करना चाहिए. सबसे ज्यादा Important है कि हमें अपनी फॅमिली को Time देना चाहिए. आजकल लोग Communicate करते ही नहीं हैं क्योंकि उन्हें अपने Phone से वक़्त ही नहीं मिलता.

अगर आप Phone में ही कहीं खो जायेंगे तो आप बाहरी दुनिया से और Present Moment से दूर हो जायेंगे. जैसे ही आप Present Moment से दूर हो जायेंगे आपकी Progress रुक जायेगी क्योंकि,  जो आप Present Moment में करेंगे उससे आपका Future Create होगा.

इसलिए, Friends…अपना वक़्त बर्बाद मत कीजिये. अगर एन्जॉय करना चाहते हैं तो उसका एक वक़्त बनाइये. आप एक टाइम बनाइये उसी में सारे दिन के Message और लिखे चेक कीजिये. अगर आपने Group Join कर रखे हैं तो उनके Message आपको सारा दिन आयेंगे. आप Distract होते रहेंगे,इसलिए अपने Phone का limited Use कीजिये.

अगर आपको आगे बढ़ना है, कुछ करना है, Success होना है. तो अपने Time का सही उपयोग कीजिये.

 

Friends अगर आपको ये Post Hindi article on waste of Time   पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें आपको ये पोस्ट कैसी लगी ।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

खुश रहने की  कला

Stop Thinking and do someting

शिक्षित होने का सही मतलब

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Comments

  1. सबसे ज्यादा टाइम तो फेसबुक के जरिये ही खराब होता हैं.. पहले मैं भी फेसबुक का बहुत ज्यादा उपयोग करता था, इससे मेरा काफी समय नष्ट हो गया, फिर मैंने फिल्मे, ड्रामा और रियलिटी शो देखने में काफी अपना समय बर्बाद कर दिया.. फिर मुझे पता चला की इन्टरनेट इन सभी फ़ालतू कार्यो के लिए नहीं हैं. बल्कि इससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं..

    और यकींन मानिये उसके बाद मैंने इन्टरनेट से बहुत कुछ सीखा, खास करके यूट्यूब अब सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं रहा, बल्कि इसपर मौजूद मैंने कई सारे टुटोरिअल सीखे.. जैसे मैंने फोटोशोप, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के एडवांस फोर्मुले, विडियो मेकर, एंड्राइड और भी कई सारे ज्ञान सभी कुछ इन्टरनेट के जरिये ही सिखा…

    हर व्यक्ति के पास 24 घंटे होते हैं. चाहे वो व्यक्ति सफल हो या असफल… सफल लोगो की बात यह होती हैं की वह समय का सदुपयोग करते हैं, जबकि असफल व्यक्ति समय की बर्बादी करते हैं..

    माना की फेसबुक अच्छा हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे चैटिंग आदि में ही उपयोग करते हैं.. आपकी पोस्ट बहुत ही अच्छी हैं, धन्यवाद प्रियंका जी..

  2. बहुत ही बढ़िया article है। ……. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂

  3. Behtareen article hai… Thank You for sharing.

  4. Very nice

Speak Your Mind

*