साधारण व्यक्ति भी समझदार हो सकता है Hindi story on wisdom

Hindi story on wisdom

Hindi story on wisdom

साधारण व्यक्ति भी समझदार हो सकता है

Hindi story on wisdom

यह बात काफ़ी पुरानी है। एक बार धड़ाधड़ की आवाज़ के साथ आसमान में धुआं उड़ाती हुई रेल पटरी पर सरपट दौड़ी जा रही थी। रेल के एक डिब्बे में शांतिपूर्वक बैठे एक मात्र भारतीय व्यक्ति पर अंग्रेज़ फब्तियां कसे जा रहे थे।

पराधीन भारत के दिनों में ठेठ परिधान में रहने वाला ये शख्स शक्ल से भी कोई खास सुन्दर नहीं था, और फंस गया अंग्रेजों के बीच। अंग्रेज़ी भाषा के अपशब्द समझते हुए भी ये व्यक्ति शांत बैठा रहा, लेकिन अचानक ही उसने रेलगाड़ी की चैन खींच दी। इस पर अंग्रेजों का खून खौल गया और वे उससे झगड़ने लगे।

इतने में रेल अमला दौड़ता हुआ, उस डिब्बे में आ पहुंचा और उस भारतीय नागरिक को पकड़कर पूछताछ करने लगा कि बता-

“क्यूँ खींची तूने चैन।”

तब उस शख्स ने बताया –

“आगे की पटरी ठीक हालत में नहीं है। चैन नहीं खीचता, तो हादसा हो सकता था।”

इस पर रेल सुरक्षा अमले ने कहा -तू

“क्या कोई भविष्यवक्ता है?”

उस व्यक्ति ने कहा-

“नहीं मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूँ, लेकिन कह सच रहा हूँ, क्योंकि रेलगाड़ी चलायमान अवस्था में जो ध्वनि उत्पन्न कर रही थी, उसकी निरंतरता में बदलाव व व्यवधान आ रहा था। एवं गति में भी परिवर्तन आया था। इससे पटरी के ख़राब होने की सूचना मिलती है।”

उसकी यह बात सुनकर डिब्बे में मौजूद सभी अंग्रेज़ ठहाका लगाकर हंसने लगे। लेकिन आगे स्टेशन पर पता चला कि वाकई में पटरी उखड़ी पड़ी थी, तब जाकर अंग्रेजों की समझ में आया कि यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि कोई महान इंजीनियर है। मित्रो , वह भारतीय कोई और नहीं, बल्कि विश्व के महानतम अभियंता व भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ही थे।

Friends…इसलिए  किसी की सिर्फ बेशभूषा देखकर हम उसकी बुद्धि का पता नहीं लगा सकते। कोई भी व्यक्ति जो साधारण दिख रहा है जरुरी नहीं कि वो उतना साधारण हो। किसी भी इन्सान का ज्ञान का अंदाज़ा सिर्फ उसे देखकर नहीं लगाया जाता।

वास्तव में जो जितना ज्यादा ज्ञानी होता है वो उतना ही साधारण होता है। वक्त आने पर खुद व खुद लोग उसे पहचान लेते है और उसका सम्मान करते है।

 

Friends अगर आपको ये Post पसंद आई हो, तो आप इसे Share कर सकते हैं 

कृपया Comment के माध्यम से हमें बतायें आपको ये कहानी “साधारण व्यक्ति भी समझदार हो सकता है Hindi story on wisdom”  कैसी लगी.

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

ये भी जरुर पढ़ें :-

एक लड़की के साहस की कहानी

ताली एक हाथ से नहीं बजती

ईमानदारी का फल

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*