करवटें बदलती रहती हैं उम्मीदें उम्मीद पर हिंदी कविता Hindi Poetry

करवटें बदलती रहती हैं उम्मीदें

उम्मीद पर हिंदी कविता Hindi Poetry

करवटें बदलती रहती हैं उम्मीदें उम्मीद पर हिंदी कविता Hindi Poetry

करवटें बदलती रहती हैं उम्मीदें उम्मीद पर हिंदी कविता Hindi Poetry

करवटें बदलती रहती हैं उम्मीदें

नींद तो आती है मगर

जागती रहती हैं उम्मीदें

 

इन्हें कोई काम नहीं बस

सताती रहतीं हैं रात दिन

सोचतीं रहती हैं ये

रास्ता बताती रहतीं हैं ये

 

हार कभी मानतीं नहीं

गर हार भी जाती हैं ये

 

कुछ देर थक कर बैठतीं हैं ये

फिर उठ खड़ी हो जातीं हैं उम्मीदे

 

जिन्दगी में कुछ करने की चाहत

किसी के काम आने की हसरत

 

जब कभी रुकने के लिए सोचता है दिल

आकर सामने खड़ी हो जाती हैं उम्मीदें

नींद तो आती हे मगर

जागती रहतीं हैं उम्मीदें

 

Friends अगर आपको ये Post “उम्मीद पर हिंदी कविता Hindi Poetry”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Comments

  1. achha likha hai aapne

  2. उम्मीदें हार नहीं मानती,
    उम्मीदें ही जीने का हौसला बनाये रखतीं हैं.

    शानदार प्रियंका जी 🙂

  3. Akanksha Awasthi says:

    उम्मीद है जीवन का आधार
    उम्मीद बिना जीवन बेकार

Speak Your Mind

*