सुख आखिर क्या होता है
What is the meaning of real happiness in Hindi

सुख आखिर क्या होता है What is the meaning of real happiness in hindi
सुख आखिर क्या होता है
यह सुख बड़ी गाड़ी, बड़ा घर, महंगे कपड़े या वह एक पल जो पूरी तरह से जी लिया गया हो देखा जाए
तो हम जिंदगी के हर पल में सुख ले सकते हैं अगर हमने अपने सुख की सीमाएं बांध के ना रखी हों ।
अपने सुख को कहीं अटका के न छोड़ा है । स्वतंत्र मन के साथ अपने सुख को खुले आसमान में उड़ने दिया हो ।
हमने अपने सुख के पैरों को पैसे और शोहरत से ना बांधा हो।
सुख एक बच्चे की छोटी सी मुस्कान में भी है । सुख किसी रोते हुए चेहरे पर मुस्कान लाने में भी है ।
सुख छोटे-छोटे रोजमर्रा के कामों में भी है सुख कल्पना के उन फसानों में भी है ,
जिनका हमसे दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं होता ।
जब हम सुख को किसी वस्तु से जोड़ देते हैं तो उस वस्तु को पाने तक का सफर हम यूं ही नीरस बिताते हैं।
और वह वस्तु पाने के बाद भी सिर्फ कुछ पलों का सुख फिर एक नई वस्तु की चाह ऐसे ही जीवन आपाधापी
में निकल जाता है और सुख के छोटे-छोटे पल कहीं खो जाते हैं और जब हम मुड़ कर पीछे देखते हैं तो पता चलता है
कि कितना कुछ खो दिया है हमने कितने पलों को ज़ाया कर दिया है, जो हमारे हाथ में थे ।
लेकिन इस बीच अगर किसी को इल्म हो जाए इन छोटे-छोटे पलों में कितना सुख है तो वह जीना शुरु कर देता है
और उसी दिन से उसे एहसास होता है कि आखिर सुख है क्या… और इस सुख में कितनी शांति है सहजता है…
MUST READ
वो नौ महीने हिंदी कविता
सवाल तुम्हारे पास भी हैं
रात और चाँद
न जाने क्या है इस खामोशी का सबब
कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है
तनहाँ सी ज़िंदगी
तुम भी क्या ख़ूब कमाल करते हो
हमारे देश की महान नारी
क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है
ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम
कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है
मैंने चाहा था चलना आसमानों पे
कविता लिखी नहीं जाती लिख जाती है
अभी अभी तो उड़ान को पंख लगे हैं मेरी
मेरी कहानियाँ
कल्पना का जाल
ये भी जरुर पढ़ें:-
क्रोध कम करने करने के उपाय
समस्याओं के निवारण के उपाय
अपना वक़्त बर्बाद न करें
क्षमा करना क्यों ज़रूरी हैं
असफल होने का महत्व
सपने सच कैसे होते हैं
नज़रिया बहुत बड़ी चीज़ होती है
कैसे करें शुरुआत
सच बोलने के फ़ायदे
नारी का सम्मान
आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी
Friends अगर आपको ये Post ” सुख आखिर क्या होता है What is the meaning of real happiness in Hindi ” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post सुख आखिर क्या होता है What is the meaning of real happiness in Hindi कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Speak Your Mind