मोनालीसा की रहस्यमयी बातें | Real fact about Mona Lisa in Hindi

मोनालीसा की रहस्यमयी बातें |

Real fact about Mona Lisa in Hindi

Real fact about Mona Lisa in Hindi

Real fact about Mona Lisa in Hindi

500 साल पहले की बात है जब लियोनार्डो दा विंची ने एक ऐसी पेंटिंग बनाई थी मोनालीसा

जो आज भी एक Mystery बनी हुई है आखिर इस पेंटिंग में ऐसी क्या बात है जिस कारण यह एक

रहस्यमयी पेंटिंग कहलाती है ।

 

आइये आज हम मोनालीसा के बारे में कुछ रहस्यमयी बातें जानते है –

 

1. 23 जून 1852 को Luc Maspero नामक एक यंग फ्रेंच आर्टिस्ट ने पेरिस के एक होटल की चौथी

मंजिल से कूंद कर अपनी जान दे दी |वह मोनालीसा की एक मुस्कान के लिये पागल था ।

उसकी सुन्दरता पर वह मोहित था ।

 

  1. उसने एक Suicide Note भी छोड़ा जिसमे उसने मोनालीसा के लिए अपने प्यार

और सालों के इंतज़ार की बात की थी ।

 

  1. मोनालीसा की पेंटिंग की सबसे रहस्यमयी बात है उसकी मुस्कान जो अलग-अलग एंगल से

देखने पर अलग-अलग दिखाई देती है । पहले यह तस्वीर मुस्कुराती हुई दिखाई देती है ।

फिर ये मुस्कान फीकी पड़ जाती है और फिर गायब हो जाती है ।

एक रिसर्च से यह पता चला है जिस औरत को लियोनार्डो दा विंची ने बनाया है

वह अपने अंदर एक राज छुपाये हुये है इसीलिए मोनालीसा की मुस्कान इतनी रहस्यमयी है ।

 

  1. कुछ सालों पहले एक डा. ने यह कह कर सबको हैरानी में डाल दिया कि मोनालीसा की रहस्यमयी

मुस्कान का राज है उसकी ऊपरी दो दांतों का टूटा होना और यही बजह है कि उसका ऊपर का ओंठ थोड़ा दवा हुआ है ।

सन 2000 में हार्वर्ड ने बताया मोनालीसा की मुस्कान नहीं बदलती  बल्कि इंसान का mindset बदलता है मतलब ये

आपके दिमाग का खेल है । जैसा आप मोनालीसा के चहरे को देखना चाहते हो वैसा ही आपको दिखेगा ।

ये इस चीज पर आधारित है कि आप किस चीज पर फोकस कर रहे हो ।

 

Real fact about Mona Lisa in Hindi

 

 

  1. लियोनार्डो दा विंची ने मोनालीसा को 1503 में बनाना शुरू किया था और 1517 तक

इस पर काम करते रहे उनको सबसे ज्यादा समय मोनालीसा के ओंठ बनाने में लगा था ।

मोनालीसा के ओंठ बनाने में लियोनार्डो दा विंची ने 12 साल लगा दिये थे ।

 

  1. यह बात तो सच है मोनालीसा एक बेहद खुबसूरत पेंटिंग है और शुरू से ही

यह काफी मशहूर है लेकिन इतनी मशहूर ये कभी नहीं थी जितनी कि ये तब होती

जब इसे पेरिस के Louvre Museum से इसे चुरा लिया था ।

 

  1. दुनिया के सबसे मशहूर पेंटिंग को दुनिया के सबसे मशहूर Museum से चुरा लिया

जाना एक बड़ी हैरान कर देने वाली घटना थी | लेकिन उससे भी हैरान कर देने वाली

बात तो ये है कि इसके चोरी के इलज़ाम में जिस आदमी को शक के घेरे में लिया गया

वे थे हमारे महान पेंटर Pablo Picasso जी हाँ शुरुआत में Pablo Picasso पर इसे

चोरी करने का इल्ज़ाम लगा लेकिन बाद में काफी पूंछताछ के बाद उनसे से आरोप हटा लिया गया

 

  1. वह कौन सा इन्सान था जिसने मोनालीसा को चुरा लिया था ?

सन 1911 में 21 अगस्त के दिन इसे चुराया गया लेकिन उस दिन इस चोरी की तरफ किसी ने

ध्यान नहीं दिया और इसे अगले अगले दिन नोटिस किया गया |  Louvre Museum को पूंछताछ के

लिये एक हफ्ते के लिये बंद कर दिया गया इस confusioन की बजह से कि पेंटिंग को Museum में ही

कही और रख दिया होगा | बाद में पता चला कि मोनालीसा की पेंटिंग को Museum के एक काम करने

वाले Vincenzo Peruggia ने ही चुराया था | वो Museum के एक छोटे से कमरे में छिप गया ।

 

Museum के बंद होने के बाद वह पेंटिंग को कोट में छिपाकर फरार हो गया ।

 

  1. Vincenzo इटली का एक देशभक्त नागरिक था उसका मानना था कि लियोनार्डो दा विंची की

यह पेंटिंग उनके देश में वापिस आनी चाहिये और इसे इटली के Museum में दिखाया जाना चाहिये

दो साल बाद Vincenzo को तब पकड़ लिया गया जब वो मोनालीसा को लेकर इटली के फ्लोरेंट शहर

के आर्ट Museum के डायरेक्टर को इसे बेचने जा रहा था । दो हफ़्तों तक मोनालिसा को उसी Museum

में रखने के बाद 4 जनवरी 1914 को वापस से पेरिस के Museum में लाया गया ।  Vincenzo को

उसके अपराध के लिये छः महीनों की जेल हुई लेकिन इटली ने उसकी देशभक्ति के लिये उसका स्वागत

किया ।

 

  1. मोनालीसा की एक जुड़वाँ पेंटिंग भी मौजूद है जो बिलकुल लियोनार्डो दा विंची की मोनालीसा की तरह ही

दिखती है ।  कहा जाता है कि दूसरी पेंटिंग को लियोनार्डो दा विंची के टाइम में ही उनके एक शिष्य

Francesco Melzi ने बनया था | ये दूसरी पेंटिंग स्पेन की राजधानी Madrid के Prado Museum

में रखी है । 

 

Real fact about Mona Lisa in Hindi

 

  1. आज तक यह बात रहस्य है कि मोनालीसा कौन थी ? मतलब लियोनार्डो दा विंची ने ये किसकी पेंटिंग

बनाई थी ? ये कौन औरत थी ? ज़्यादातर विद्वानों का मानना है कि इस पेंटिंग में जो तस्वीर है वो

Lisa Gherardini की है जो कि फ्लोरेंस की एक इटालियन औरत थी लेकिन एक दूसरी बात यह भी है

कि मोनालीसा लियोनार्डो दा विंची की खुद की तस्वीर है मतलब उन्होंने इस तस्वीर में खुदको एक औरत

के रूप में बनाया था ।

 

  1. इस खुबसूरत पेंटिंग को नुकसान पहुँचाने की कई कोशिश हो चुकी हैं  । 1956 में एक Bolivian Tourist ने

मोनालीसा पर एक पत्थर फेका था । जिसके कारण मोनालीसा की वायीं हाथ की कोहनी के पास एक छोटा

सा निशान आ गया था बाद में इसे restore कर दिया गया लेकिन यह निशान अब भी हल्का दिखता है ।

इससे पहले एक व्यक्ति ने इस पेंटिंग पर एसिड फेंका था इसके बाद मोनालीसा की सुरक्षा को देखते हुये

इस पेंटिंग को बुलेट प्रूफ कांच के अंदर रखा गया लेकिन इसके बाबजूद भी एक महिला ने मोनालीसा पर

रेड पेन से स्प्रे करने की कोशिश की थी । पर पेंटिंग को कोई आघात नहीं हुआ ।

 

  1. लियोनार्डो दा विंची एक राईटर भी थे लेकिन हैरानी होती है कि उन्होंने अपनी सबसे फेमस पेंटिंग

मोनालीसा के बारे में में कही कुछ भी नहीं लिखा ।

 

  1. द्वितीय विश्व युद्ध मोनालीसा को छह बार अपनी जगह से बदला गया ताकि ये बेशकीमती पेंटिंग

जर्मन नाज़ियों के हांथों में न चली जाये ।

 

  1. लियोनार्डो दा विंची के एक शिष्य ने सन 1514-1516 के बीच मोनालीसा के एक न्यूड version भी

बनाया था जिसे Mona Vanna कहा जाता है । इसके हाथ और बॉडी की पोजीशन लियोनार्डो दा विंची

की मोनालीसा जैसी ही है । कहा ये भी जाता है कि शायद इसे भी लियोनार्डो दा विंची ने ही बनाया हो ।

ये पेंटिंग पेरिस के कोंडे  Museum में रखी है ।

 

  1. लियोनार्डो दा विंची ने मोनालीसा को पेंट करने में 30 से भी ज्यादा layer का इस्तेमाल किया ।

और उनमे से कुछ लेयर तो एक इंसानी बाल से भी बारीक थी ।

 

  1. मोनालीसा दुनियां को मोस्ट Valueable पेंटिंग है ।
  2. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार मोनालीसा इतिहास की highest वैल्यूएशन वाली पेंटिंग है
  3. 1962 में इसकी कीमत $100 Million आक़ी गयी थी । 2019 में $ 700 Million के आसपास है ।

लेकिन Franch Haritage Law के According इसे बेचा और खरीदा नहीं जा सकता है ।

 

 

MUST  READ

वो नौ महीने हिंदी  कविता 

सवाल तुम्हारे  पास भी हैं 

रात और चाँद 

न जाने क्या है इस खामोशी का सबब

कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है

तनहाँ सी ज़िंदगी

तुम भी क्या ख़ूब कमाल करते हो 

हमारे देश की महान नारी 

क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है 

ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम 

कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है 

मैंने चाहा था चलना आसमानों पे 

कविता लिखी नहीं जाती लिख जाती है 

अभी अभी तो उड़ान को पंख लगे हैं मेरी 

 

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

सहायता ही सबसे बड़ा कर्म है 

गांधी जी की समय की पाबंदी 

गौतम बुद्ध के अनुसार उत्तम व्यक्ति की पहचान 

भास्कराचार्य की पुत्री लीलवती  

असली मूर्ख कौन 

ज्ञान का सही उपयोग 

सीखते रहना ही ज़िंदगी है 

अच्छी बातों को जीवन में उतारें 

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती 

कैसे छोड़ें बुरी आदत 

 

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

सुभाष चंद्रा बोस की जीवनी 

शिवाजी महाराज का जीवन परिचय

भगत सिंह का जीवन परिचय  

लाला लाजपत राय की जीवनी 

भीमराव अम्बेडकर की जीवनी  

स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय 

रविंद्रनाथ टैगौर की जीवनी 

सुंदर पिचाई की जीवनी 

स्टीव जॉब्स की जीवनी 

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

क्रोध कम करने करने के उपाय 

समस्याओं के निवारण के उपाय 

अपना वक़्त बर्बाद न करें 

क्षमा करना क्यों ज़रूरी हैं 

असफल होने का महत्व 

सपने सच कैसे होते हैं 

नज़रिया बहुत बड़ी चीज़ होती है 

कैसे करें शुरुआत 

सच बोलने के फ़ायदे 

नारी का सम्मान

आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी

 

 

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

 

 

Friends अगर आपको ये Post ”  मोनालीसा की रहस्यमयी बातें | Real fact about Mona Lisa in Hindi  ”  

पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post ” मोनालीसा की रहस्यमयी बातें | Real fact about Mona Lisa in Hindi ” 

कैसी लगी।

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*