महात्मा गाँधी के अनमोल वचन Quotes of Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गाँधी के अनमोल वचन

Quotes of Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गाँधी के अनमोल वचन Quotes of Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गाँधी के अनमोल वचन Quotes of Mahatma Gandhi in Hindi

1 : ख़ुशी  तब मिलेगी जब आप जो सोचते  है, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.

Eng : Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.

 

2 : थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है.

Eng : An ounce of practice is worth more than tons of preaching.

 

3 : विश्वास को हमेशा तर्क से तोलना चाहिए. जब विश्वास अंधा होता है तो मर जाता है.

Eng : Faith…… must be enforced by the reason, when faith becomes blind it dies.

 

4 : पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आपसे लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.

Eng : First they ignore  you, then they laugh at you, then they fight you, then you win.

 

5 : पूर्ण धारणा के साथ बोला गया  “नहीं” सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए  “हाँ” से बेहतर है.

Eng : A  “No” uttered from the deepest conviction is better than a  ‘yes’ merely uttered to please, or worse, to avoid trouble.

 

6 : कुछ करने में, या तो उसे प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.

Eng : In doing something do it with love or never do it at all.

 

7 : सत्य एक है, मार्ग कई.

Eng : Truth is one paths are many.

 

8 : आप तब तक नहीं समझ पाते कि आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है, जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते.

Eng : You don’t know who is important to you until you actually lose them.

 

9 : आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, यहाँ तक कि आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते.

Eng : You can chain me, you can torture me, you can even destroy this body, but you never imprison my mind.

 

10 : दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखें हैं की भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता, सिवाय रोटी के रूप में.

Eng : There are people in the world so hungry, that God cannot appear to them except in the form of bread.

 

11 : आप मानवता में विश्वाश मत खोइए, मानवता सागर की तरह है; अगर सागर की कुछ बूंद गन्दी हैं, तो सागर गन्दा नहीं हो जाता,

Eng : You must lose your faith in humanity. humanity is like an ocean; if a few drops of the ocean are dirty, the ocean does not become dirty.

 

12 : एक कृत्य के द्वारा किसी एक दिल को ख़ुशी देना प्रार्थना में झुके हज़ार सिरों से बेहतर है.

Eng : To give pleasure to a single heart by a single act is better than a thousand heads bowing in prayer.

 

13: भगवन का कोई धर्म नहीं है.

Eng : God has no religion.

 

14 : जब में निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ की समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की हमेशा विजय होती है. कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है. इसके बारे में सोचो – हमेशा.

Eng : When I despair, I remember that all through history the way of truth and love have always won. There have been tyrants and murderers, and for a time, they can seem invincible, but in the end, they always fall. Think of it- always.

 

15 : जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.

Eng : Where there is love there is life.

 

16 : यधपि आप अल्पमत में हों पर सच तो सच है.

Eng : Even if you are a minority of one, the truth is the truth.

 

17: अपने ज्ञान के प्रति जरुरत से अधिक यकीन करना मुर्खता है. यह याद दिलाना ठीक होगा कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता है.

Eng : It is unwise to be too sure of one’s own wisdom. It is healthy to be reminded that the strongest might weaken and the wisest might err.

 

18: तुम जो भी करोगे वो नगण्य होगा, लेकिन यह जरुरी है कि तुम वो करो.

Eng : Whatever you do will be insignificant, but it is very important that you do it.

 

19 : आप आज जो करते है उसपर भविष्य निर्भर करता है.

Eng : The future depends on what you do today.

 

20 : निरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरक़रार रखने की कोशिश करता है, वह खुद को गलत स्तिथि में पहुंचा देता है.

Eng : Constant development is the law of life, and a man who always tries to maintain his dogmas in order to appear consistent drives himself into a false position.

 

महात्मा गाँधी के अनमोल वचन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

Friends अगर आपको ये Post “Quotes of Mahatma Gandhi in Hindi” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया  Comment के माध्यम से हमें बतायें ये पोस्ट “Quotes of Mahatma Gandhi in Hindi” आपको कैसी लगी ।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

ये भी जरुर पढ़ें :-

स्वामी विवेकानंद के विचार

चाणक्य के विचार

अरस्तु के विचार

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*