
Independence day Special Shayari
स्वतन्त्रता दिवस पर शेर । Independence day Special Shayari
सही मायनों में स्वतंत्रता दिवस देश के वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने इस स्वतंत्रता के लिए कीमत चुकाई है
और अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश के लिए कुर्बान हो गए।
स्वतंत्र भारत का हर नागरिक देश के महान वीरों का कर्जदार है। इसके साथ देश के हर नागरिक का दायित्व बनता है
कि स्वतंत्र भारत को उन्नति की ओर ले जाए प्रत्येक व्यक्ति देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें स्वतंत्रता के मायने को समझे ।
आज मैं स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए कुछ शेर लेकर आई हूं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लाल चन्द फ़लक
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
-जावेद अख़्तर
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
शकील बदायूंनी
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.
भगत सिंह
मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा
इक़बाल
सीनें में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं
दुश्मन की सांसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हूं
भगत सिंह
मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा ही कफन चाहिए
भगत सिंह
कर चले हम फ़िदा जान-व-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
केफ़ी आज़मी
मेरी कहानियाँ
कल्पना का जाल
MUST READ
वो नौ महीने हिंदी कविता
सवाल तुम्हारे पास भी हैं
रात और चाँद
न जाने क्या है इस खामोशी का सबब
कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है
तनहाँ सी ज़िंदगी
तुम भी क्या ख़ूब कमाल करते हो
हमारे देश की महान नारी
क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है
ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम
कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है
मैंने चाहा था चलना आसमानों पे
कविता लिखी नहीं जाती लिख जाती है
अभी अभी तो उड़ान को पंख लगे हैं मेरी
ये भी जरुर पढ़ें:-
ईश्वर और प्रेम
सुख आख़िर क्या होता है
क्रोध कम करने करने के उपाय
समस्याओं के निवारण के उपाय
अपना वक़्त बर्बाद न करें
क्षमा करना क्यों ज़रूरी हैं
असफल होने का महत्व
सपने सच कैसे होते हैं
नज़रिया बहुत बड़ी चीज़ होती है
कैसे करें शुरुआत
सच बोलने के फ़ायदे
नारी का सम्मान
आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी
Friends अगर आपको ये Post “स्वतन्त्रता दिवस पर शेर । Independence day Special Shayari “
पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Speak Your Mind