सम्मान मांगने से नहीं मिलता How to get respect in our society।Motivational Speech

सम्मान मांगने से नहीं मिलता

How to get respect in our society

सम्मान मांगने से नहीं मिलता How to get respect in our society।Motivational Speech

सम्मान मांगने से नहीं मिलता How to get respect in our society।Motivational Speech

ऐसा कोई भी इंसान नहीं जो अपनी ज़िंदगी में सम्मान नहीं पाना चाहता हो। हर इंसान को चाह होती है

वह जहाँ भी जाए लोग उसका सम्मान करे। ऐसी इक्षा होना जायज़ भी है , लेकिन कई बार ऐसा होता है हम

सभी का सम्मान करते हैं। लेकिन बदले में हमें वह सम्मान नहीं मिलता। और उसके बाद हम लोगों को

अपना दुश्मन बना लेते हैं।

 

उसने मुझे बेज्जत किया बगेरह…बगेरह क्या हमें यहाँ यह सोचने की ज़रूरत नहीं है कि सम्मान माँगने से नहीं

मिलता। सम्मान पाने के लिए हमें उसके लायक बनना चाहिए।सबसे पहले तो अगर आपको समाज़ में

सम्मान पाना है तो अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाना आना चाहिए। जिसके लिए पैसे बहुत महत्वपूर्ण हैं।

आपके पास इतने पैसे तो होना ही चाहिए  कि आपका घर परिवार ठीक से चले।

 

आप अपने लिए ही सब कुछ करते हैं लेकिन समाज में आपको सम्मान देना शुरू कर देता है कि आप एक ज़िम्मेदार व्यक्ति हैं।

उसके बाद आपका व्यवहार आपके काम आएगा जैसा व्यवहार आप आप पाना चाहते हैं वैसा ही दूसरों के साथ कीजिए।

 

जब आप अपने परिवार की ज़िम्मेदारी उठाने लायक हो जाएँ तब समय निकाल कर आप दूसरों की मदद करें समय न भी हो

तब भी अगर किसी को आपकी मदद की ज़रूरत है तो अवश्य करें। ऐसा नहीं कि सिर्फ़ अच्छा बनने के लिए या सम्बंध निभाने के लिए

आप किसी की मदद करें।

 

जब आपको लगे कि वाक़ई में सामने वाले को आपकी मदद की ज़रूरत है तो अवश्य करें लेकिन उसके लिए

भी पहले आपको उस लायक होना चाहिए।

 

रिश्तों के आधार पर सम्मान न माँगे 

 

अगर इस बात की गहराई को हम ध्यान से समझें तो सम्मान पाने के लिए हमें सिर्फ़ ख़ुद को उस लायक बनाना होगा।  जब तक आप अपने पैरों

पर खड़े नहीं होते। आप दूसरों को सहारा देने जाएँगे तो आप गिर जाएँगे। इसलिए आप अगर सम्मान पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने

ऊपर काम कीजिए।

 

अगर आप सम्मान सिर्फ़ अपने रिश्तों के आधार पर माँगते रहेंगे तो आपको कुछ दिन ही वह झूठा सम्मान प्राप्त होगा उसके बाद धीरे- धीरे वह सम्मान

ख़त्म हो जाएगा। हमेशा ध्यान रखिए सबसे पहले आप अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा कीजिए और साथ- साथ ही साथ अपना व्यवहार सही रखिए।

 

अगर आपका सम्मान नहीं हो रहा है तो दूसरों को दोष देने की जगह विचार कीजिए कि कहीं न कहीं कमी आपके अंदर है। अगर आपके अंदर आत्मसम्मान

है तो आप दूसरों को दोष न देकर ख़ुद उस लायक बनने का प्रयास ज़रूर करेंगे।

 

जब आप ख़ुद अपना सम्मान करेंगे तब ये दुनिया भी आपका सम्मान करने लग जाएगी। हमें ख़ुद पर भरोसा रखना चाहिए और ज़रूरी नहीं है कि दुनिया में

सब आपका सम्मान करें या सब आपके बारे में अच्छे विचार रखें कुछ लोग आपको नापसंद कर सकते हैं।

 

तो दोस्तों आप ख़ुद अपना सम्मान कीजिए। ख़ुद की नज़रों में अपनी जगह बनाइए। दुनिया आपको सम्ममन ज़रूर देगी। और अगर कुछ लोग सम्मान न भी दें 

तो आप अपने ऊपर भरोसा रखिए कि आप ख़ुद अपनी नज़र में सही हैं या नहीं । उसके बाद अगर कुछ लोग आपका सम्मान न भी करें तो कोई फ़र्क़ नहीं 

पड़ता।

 

रिश्तों के आधार पर सम्मान माँगने की कोशिश कभी मत कीजिए। 

 

Friends अगर आपको ये Post ” सम्मान मांगने से नहीं मिलता How to get respect in our society।Motivational Speech ”  पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.

कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।

 

FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL

CLICK HERE

 

ये भी जरुर पढ़ें:-

माँ हिंदी कविता

नारी का सम्मान

आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी

 

 

DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें

Speak Your Mind

*