
पिंजरे का पंछी हिंदी कविता Heart touching Hindi Poem
फर्क पड़ता है बहुत फर्क पड़ता है
जब अपने घर के पिंजरे का पंछी अचानक आकर
जिद करने लगता है
और उसकी ज़िद के आगे हमें सर झुकाना ही पड़ता है
बहुत फर्क पड़ता है…
जब उसकी ज़िद सही साबित होती है
और एक असीम पीड़ा के साथ समझौता करना पड़ता है
वह कभी वापस आएगा या नहीं यह सोच कर मन तार-तार हो जाता है
फिर याद आने लगती हैं उसके साथ बीते हुए पल
उसकी आंखों से झलकता प्यार
उसका पहली बार अपनी ही भाषा में कुछ बोलना
और फिर बार-बार बोल कर,
कभी बिना बोले अपना प्यार जताना
बहुत फर्क पड़ता है,
जब साथ बिताए गए पलों पर,
उसकी स्वतंत्रता भारी पड़ जाती है
चाहे जो भी हो जितना भी फर्क पड़े,
उसकी स्वतंत्रता अनायास ही महत्वपूर्ण हो जाती है
बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है…
जब उसके लिए एक खाली जगह बनाकर
अपने हाथों से पिंजरा खोल कर उसे नीले आकाश में उफ़ किए बिना ही उड़ा दिया जाता है
दोस्तों मुझे लगता है,
कैद में रहना किसी को अच्छा नहीं लगता
Must Read वो नौ महीने हिंदी कविता
सवाल तुम्हारे पास भी हैं
रात और चाँद
न जाने क्या है इस खामोशी का सबब
कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है
तनहाँ सी ज़िंदगी
तुम भी क्या ख़ूब कमाल करते हो
हमारे देश की महान नारी
क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है
ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम
कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है
मैंने चाहा था चलना आसमानों पे
कविता लिखी नहीं जाती लिख जाती है
अभी अभी तो उड़ान को पंख लगे हैं मेरी
क्रोध कम करने करने के उपाय
समस्याओं के निवारण के उपाय
अपना वक़्त बर्बाद न करें
क्षमा करना क्यों ज़रूरी हैं
असफल होने का महत्व
सपने सच कैसे होते हैं
नज़रिया बहुत बड़ी चीज़ होती है
कैसे करें शुरुआत
सच बोलने के फ़ायदे
नारी का सम्मान
आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी
ये भी जरुर पढ़ें:-
सरदार बल्लभ भाई पटेल के अनमोल वचन
लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल वचन
गौतम बुद्ध के अनमोल वचन
सुकरात के अनमोल वचन
भीमराव अम्बेडकर के अनमोल वचन
बिल गेट्स के अनमोल विचार
कल्पना पर अनमोल वचन
कला पर अनमोल वचन
क्षमा पर अनमोल वचन
ख़ुशी पर अनमोल वचन
सुंदर पिचाई के अनमोल वचन
Friends अगर आपको ये Post
” पिंजरे का पंछी हिंदी कविता Heart touching Hindi Poem ”
पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
Right
Thank you ?