
गुरु पूर्णिमा पर विशेष लेख । Guru Purnima Special
गुरु की व्याख्या शब्दों में कर पाना संभव नहीं है क्योंकि गुरु एक रिश्ता नहीं है बल्कि गुरु एक एहसास है जब भी हमारे जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आता है
जिसकी वजह से हमारे जीवन में कुछ ऐसे परिवर्तन होते हैं जो हमारे जीवन को हमारी सोच को बदल देते हैं उन्हें हम गुरु कह सकते हैं । हमारा गुरु कोई भी हो सकता है । वह एक पिता, पति, दोस्त या कोई भी रिश्ता जिसके लिए सम्मान हमारे दिल में खुद व खुद आ जाता है । जिनके बारे में सोचकर हमारे अंदर एक भाव उत्पन्न होता है जिसमें प्रेम और सम्मान दोनों शामिल होते हैं। गुरु का एक-एक शब्द वह खुद होते हैं । वो ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं। बल्कि, उनका जीवन जीने का तरीका और स्वयं उनका जीवन एक प्रेरणा का स्रोत होता है । गुरु के प्रति हमारे मन में ऐसी श्रद्धा होनी चाहिए
जो किसी भी स्वार्थ से ऊपर हो । आज मैं अपने गुरु के चरणों में कुछ पंक्तियों द्वारा नमन करना चाहती हूं । गुरु नमन करती हूं मैं उनका अनुसरण करती हूं मैं गुरु के ज्ञान की छांव में सुकून अनुभव करती हूं मैं
मेरे जीवन का आधार हैं वो
मेरे लिए सारा संसार हैं वो
एक सुलझे हुए चमत्कार हैं वो
उनके चरणों में नमन बारंबार
MUST READ
वो नौ महीने हिंदी कविता
सवाल तुम्हारे पास भी हैं
रात और चाँद
न जाने क्या है इस खामोशी का सबब
कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है
तनहाँ सी ज़िंदगी
तुम भी क्या ख़ूब कमाल करते हो
हमारे देश की महान नारी
क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है
ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम
कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है
मैंने चाहा था चलना आसमानों पे
कविता लिखी नहीं जाती लिख जाती है
अभी अभी तो उड़ान को पंख लगे हैं मेरी
ये भी जरुर पढ़ें:-
सहायता ही सबसे बड़ा कर्म है
गांधी जी की समय की पाबंदी
गौतम बुद्ध के अनुसार उत्तम व्यक्ति की पहचान
भास्कराचार्य की पुत्री लीलवती
असली मूर्ख कौन
ज्ञान का सही उपयोग
सीखते रहना ही ज़िंदगी है
अच्छी बातों को जीवन में उतारें
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती
कैसे छोड़ें बुरी आदत
ये भी जरुर पढ़ें:-
तैमूर का अहंकार
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता
मोपांसा का लेखन
ये भी जरुर पढ़ें:-
सुभाष चंद्रा बोस की जीवनी
शिवाजी महाराज का जीवन परिचय
भगत सिंह का जीवन परिचय
लाला लाजपत राय की जीवनी
भीमराव अम्बेडकर की जीवनी
स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय
रविंद्रनाथ टैगौर की जीवनी
सुंदर पिचाई की जीवनी
स्टीव जॉब्स की जीवनी
ये भी जरुर पढ़ें:-
क्रोध कम करने करने के उपाय
समस्याओं के निवारण के उपाय
अपना वक़्त बर्बाद न करें
क्षमा करना क्यों ज़रूरी हैं
असफल होने का महत्व
सपने सच कैसे होते हैं
नज़रिया बहुत बड़ी चीज़ होती है
कैसे करें शुरुआत
सच बोलने के फ़ायदे
नारी का सम्मान
आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी
Friends अगर आपको ये Post ” गुरु पूर्णिमा पर विशेष लेख । Guru Purnima Special ” पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
ऐसे ही कई अनमोल वचन सुनने के लिए हमारे चैनल Dolafz
को ज़रूर Subscribe करें।
ऐसी ही कई कविताएँ सुनने के लिए हमारे चैनल Dolafz Hindi Shayari ko Subscribe करना न भूलें।
DoLafz की नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें
Speak Your Mind