
Connection between God and Love in Hindi
ईश्वर और प्रेम दोनों ही एक दूसरे के बहुत करीब होते हैं जब हमें किसी से प्रेम होता है
और अंदर जो खुशी की एक लहर दौड़ती है वह उस ईश्वर की ही अनुभूति है ।
प्रेम के कई क्षणों में कई बार हमें ईश्वर की अनुभूति होती है।
इसलिए प्रेम में हर मनुष्य पड़ता है।
प्रेम के बिना जीवन संभव नहीं है । यह विशेष अनुभूति हमें इसलिए होती है कि हम किसी से प्रेम करते हैं,
ना कि इसलिए कि कोई हमें प्रेम करता है जब तक हम प्रेम करते रहते हैं । यह अनुभूति कायम होती है ।
ईश्वर के करीब खुद को महसूस करने का सबसे अच्छा तरीका प्रेम है ।
अगर हम गौर करें जब भी हमें प्रेम होता है तो हम प्रकृति के बहुत करीब आ जाते हैं ।
पेड़ पौधे हवाएं इन सब से हमारा नाता जुड़ जाता है ।
यह अनुभूति कोई और नहीं, ईश्वर का हमारे करीब होने की अनुभूति होती है ।
ईश्वर तो हमेशा से थे और हैं, लेकिन हमें उन की अनुभूति तभी होती है ।
जब हमारे हृदय में प्रेम होता है । करुणा होती है । हम हर मनुष्य को शुभ भावना से देखते हैं ।
प्रेम हमारे अंदर होता है इसे कहीं बाहर से पाने का प्रयास करना ही भटक जाना है ।
हम हमारे प्रेम को इतना तोड़ मरोड़ देते हैं कि वह एक शर्त बन जाता है प्रेम तो वह लहर है ,
जिसके बिना समंदर का कोई अस्तित्व नहीं होता । हमें हर रिश्ते में प्रेम की अनुभूति हो सकती है ।
चाहे वह हमारे माता-पिता को दोस्त हो भाई बहन हो । यह हमारे आसपास की दुनिया का कोई भी व्यक्ति।
याद रखें जितनी अधिक प्रेम की धारा हमारे अंदर से बहेगी ।
उतने ही अधिक हम ईश्वर के करीब होते चले जाएंगे ।
प्रेम और ईश्वर की यह गहरी अनुभूति कई बार हमें प्रकृति से भी प्राप्त होती है ।
कभी उगते हुए सूरत को देखकर हमें सुकून मिलता है , तो कभी हवाओं में एक अलग सी ठंडक होती है ।
पेड़ पौधे तक हमसे बात तक करने को राजी होते हैं ।
अगर हम ईश्वर की इस अनुभूति को अपने जीवन में कायम रखना चाहते हैं।
तो हमें बिना किसी शर्त के या बिना किसी स्वार्थ के लोगों से प्रेम करना आना चाहिए ।
MUST READ
न जाने क्या है इस खामोशी का सबब
कुछ नहीं कहना है कुछ नहीं सुनना है
क्य वाक़ई में भारत आज़ाद हो गया है
ये ख़ामोशी ये रात ये बेदिली का आलम
कभी कभी अपनी परछाईं से भी डर लगता है
कविता लिखी नहीं जाती लिख जाती है
अभी अभी तो उड़ान को पंख लगे हैं मेरी
ये भी जरुर पढ़ें:-
गौतम बुद्ध के अनुसार उत्तम व्यक्ति की पहचान
सीखते रहना ही ज़िंदगी है
अच्छी बातों को जीवन में उतारें
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती
ये भी जरुर पढ़ें:-
नज़रिया बहुत बड़ी चीज़ होती है
आखिर क्यों नहीं चाहते लोग बेटी
Friends अगर आपको ये Post ”
ईश्वर और प्रेम Connection between God and Love in Hindi ”
पसंद आई हो तो आप इसे Share कर सकते हैं.
कृपया Comment के माध्यम से हमें बताएं आपको ये Post
ईश्वर और प्रेम Connection between God and Love in Hindi कैसी लगी।
FOR VISIT MY YOUTUBE CHANNEL
CLICK HERE
ऐसे ही कई अनमोल वचन सुनने के लिए हमारे चैनल Dolafz
को ज़रूर Subscribe करें।
Speak Your Mind